Uncategorized

निःशुल्क कोविड सेंटर खोलने,रख दी अपनी सगाई की चैन और अंगूठी गिरवी_जुग जुग जियो ईश्वर

समाज सेवी ईश्वर उपाध्याय

By- HITESH SHARMA…कोरोना का हाहाकार काल और दम तोड़ती सरकारी कोशिशें ऑक्सीजन के अभाव में मरते लोग अस्पतालों में बेड की कमी ये हाला देश के साथ छत्तीसगढ़ के भी है। सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी कोरोना से हाल बेहाल है, अस्पतालों की गम्भीर व्यवस्था देख के दुर्ग के एक होनहार युवक ने अपनी सगाई की चैन और अंगुटजी गिरवी रखकर 50 बिस्तरों का कोविड सेंटर शुरू किया है।
दुर्ग जिले में लगातार कोविड कब मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिले में अब तक 90 हजार से ऊपर कोरोना मरीज संक्रमित हो चुके है तो वही 1500 मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन कोविड के प्रथम चरण के लक्षण आने पर इलाज भी करवा रहे है दुर्ग के जामुल इलाके में ईश्वर उपाध्याय ने एक जबरदस्त मिसाल पेश की है बुरे समय मे जहा लोग अपनों से मुंह मोड़ लेते है इलाज के लिए अस्प्ताल में जगह नहीं है वही ईश्वर ने अपनी सगाई की अंगूठी और चैन गिरवी रखकर 50 बिस्तरों के कोविड अस्पताल बनाया है जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है चिकित्सक व संस्था के पदाधिकारी एक-एक मरीज की सेहत पर पैनी नजर रखते हैं तो वही ये कोविड सेंटर पूरी तरह स्व निः शुल्क है,18 अप्रैल से शुरू हुए इस कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल उन्नचास मरीज भर्ती हुए जिसमें से छत्तीस मरीज पुरी तरह स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं पचास बिस्तरों के इस सेंटर में बीस आक्सीजन युक्त बेड हैं, संस्था ने दो निजी डाॅक्टर (एमबीबीएस) सहित नौ नर्सिंग स्टाफ नौ अटेंडर के साथ चार हाउस कीपिंग कार्य कुल चौबीस मैडिकल स्टाफ की व्यवस्था संस्था ने स्वयं के व्यय पर की है, सत्ताइस मरीजों को संस्था ने स्वयं के व्यय पर दवाईयां उपलब्ध कराई है, वहीं अठ्ठारह मरीजों का सीटी स्कैन व तेरह मरीजों का ब्लड टेस्ट भी संस्था ने स्वयं के व्यय पर किया है, बारह जरूरतमंद मरीज जो स्वस्थ हो कर घर लौटे हैं, उन्हें दो-दो हजार की आर्थिक सहायता भी संस्था द्वारा प्रदान कि गई है, संस्था कि ओर से मरीजों को गरम पानी, काढ़ा,हल्दी वाला दुध,ड्राय फ्रुट(काजु,किशमिश,अंजीर,छुआरा,बदाम ),व फल व भाप के लिए वेपोराइजर साथ ही नेबोलाइजर आदि का समय समय पर बेहतर स्वास्थ लाभ देने के उद्देश्य से उपलब्ध कराये जा रहे हैं, कोरोना संक्रमित मरीजों में अत्यधिक तनाव व भय को देखते हुए विशेष रूप से जाने माने मनोचिकित्सक से भी अलग-अलग मरीजों के मानसिक स्थिति के विषय में चर्चा कर मरीजों के मनोबल को ऊंचा रखने व स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है। वहीं उन्हें योगा,गार्डन में टहलना, म्यूजिक आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए संस्था के ईश्वर उपाध्याय ने अपनी सगाई की अंगूठी व चैन को गिरवी रख पैसों की व्यवस्था कर कोविड केयर सेंटर प्रारंभ की है जो वाकई काबिले तारीफ है। 

डॉक्टरो की टीम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!