स्पंदन दुर्ग में निःशुल्क हृदय चिकित्सा शिविर…


By-NEWS DESK..स्पंदन हार्ट केयर सेंटर , दुर्ग में शनिवार 15 जनवरी को नि: शुल्क हृदय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । सेंटर की ओर से इसमें हृदय रोगियों की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी। सेंटर की ओर से इसमें कई तरह की जॉंच जैसे बी.पी, शुगर व ई.सी. जी. जॉंच निशुल्क की जा रही है । ह्रदय जॉंच के साथ ही हार्ट के मरीजों को डॉक्टरी परामर्श भी दिया जाएगा दुर्ग के पद्मनाभपुर में स्थित स्पंदन हार्ट केयर सेंटर में नई तकनीक EECP द्वारा हृदय रोगों जैसे हार्ट ब्लॉकेज, हार्ट अटैक, लो हार्ट पंपिंग का इलाज बिना सर्जरी के उपलब्ध है। जिसमें मरीज को ना तो अस्पताल में दाखिल होना पड़ता है और नहीं कोई बाईपास सर्जरी या एंजियोप्लास्टी जैसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। यहॉं केवल रोजाना 1 घंटे के उपचार से न सिर्फ ब्लॉकेज को खोला जाता है, साथ ही हार्ट की और भी कई तकलीफ दूर की जाती है । अस्पताल के डॉ. शेखर ताम्रकार ने बताया कि यह हॉस्पिटल अन्य हार्ट हॉस्पिटल से काफी अलग है यहां पर इलाज के साथ-साथ मरीजों को उनकी लाइफस्टाइल को बदलने का भी तरीका सिखाया जाता है ताकि भविष्य में भी हृदय संबंधी किसी भी बीमारी से ग्रसित ना हो।
