दुर्ग परिवहन उड़नदस्ता और राजस्व की रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी वाकई कमाल हो गया…


By -HITESH SHARMA..कहते है कोयले की खान में घुसने से कालापन लग ही जाता है लेकिन इसी कालेपन में रंगने पर ही हीरा मिलता है आरटीओ एक ऐसा विभाग जो कोयले की खान है और इस विभाग का महत्वपूर्ण स्तंभ फ्लाइंग उड़न दस्ता जिसकी शिकायते गाहे बगाहे होती रहती है लेकिन तमाम शिकायतों के बीच ऐसा कमाल भी हुआ है जो आप पढ़कर चोंक जाएंगे परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के एक्टिव मोड में आते ही सुस्त पड़ा परिवहन विभाग अब रिचार्ज हो गया है दरअसल पिछली सरकार पर आरटीओ और परिवहन उड़न दस्ता को लेकर अवैध वसूली के खूब आरोप लगे जिसके बाद तात्कालिक बीजेपी सरकार ने 2017 में बेरियर और उड़नदस्ता को बन्द कर दिया था जिससे छत्तीसगढ़ के राजस्व विभाग को जमकर नुकसान भी हुआ लेकिन 2018 के विधानसभा चुनावों में सरकार बदली और उच्च अधिकारी भी बदले जिसके बाद राजस्व की बढ़ोतरी हेतु सर्व सम्मति से 4 जुलाई 2020 को पुनः बेरियर को खोलते हुए उड़नदस्ता विभाग को सक्रिय किया गया सरकार और उच्च अधिकारियों के बदलाव का आलम ये हुआ कि छतीसगढ राज्य के सात परिवहन उड़न दस्ता समूह में सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले वाले दुर्ग उड़नदस्ता की टीम ने कोरोना काल के बावजूद छतीसगढ के खजाने को भरने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए इस बार रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया जो कि अब तक का सबसे अधिक राजस्व है शेष राज्य की सभी छः उड़नदस्ता की टीम भी दुर्ग के उड़नदस्ता निरीक्षक विकास शर्मा की कार्यशैली में कार्य करने की जुगत में है पूरे राज्य में केवल दुर्ग उड़नदस्ता की टीम ही एक ऐसी टीम रही जिसने निर्धारित समय से पहले लक्ष्य को प्राप्त कर लिया दुर्ग उड़नदस्ता ने राज्य के राजस्व में 150% कई बढ़ोतरी का कारनामा कर दिखाया अप्रैल माह में 4157940 /- की राजस्व वसूली की गई । वही मई माह में बढ़कर 4958700/- इस तरह लगातार बेहतर कार्य करने पर विकास शर्मा ने जून में 755000 /- के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 8095177/- रु वसूल करते हुए लक्ष्य से 7.22% अधिक राजस्व वसूल किया जो कि अब तक का ऐतिहासिक रिकॉर्ड है इसके लिए दुर्ग उड़नदस्ता के निरीक्षक विकास शर्मा की अतिरिक्त परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने जमकर सराहना भी की तो वही प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया आपको बता दे कि परिवहन विभाग में छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद यह पहला मामला है जब किसी उड़नदस्ता प्रभारी को निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूली के लिये प्रशंसा पत्र मिला हो परिवहन उड़नदस्ता दुर्ग की टीम ने माह जुलाई में 7550000 के विरुद्ध 10454394 रु वसूल कर लक्ष्य से 38.46% अधिक हासिल किया हैं माह अगस्त में भी समय से पूर्व ही निर्धारित लक्ष्य से पहले ही 1 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लिया विकास शर्मा की इस कार्य शैली को देखते हुए परिणाम स्वरूप दूसरे उड़नदस्तों और परिवहन चेकपोस्ट भी दुर्ग उड़नदस्ता का अनुसरण कर रहे है.राज्य परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा और उप परिवहन आयुक्त अंशुमन सिसोदिया सभी उड़न दस्ता निरीक्षकों के साथ तालमेल बैठकर बेहतर कार्य कर रहे हैं और राज्य के खजाने को भरने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है जिससे छत्तीसगढ़ विकास के नए सोपान चढ़ रहा है.
