सीएम-गृहमंत्री के जिले में बेख़ौफ़ हुए अपराधी..


By_HITESH SHARMA… सूबे के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग में अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है कि अब उनका हाथ खाकी तक पहुँच गया है राज्य सरकार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व प्रदान करवाने वाले अधिकारी को ही अपराधियो ने निशाना बना दिया पूरा मामला दुर्ग का है जहां क्षेत्रीय परिवहन विभाग उड़नदस्ता के निरीक्षक विकास शर्मा के साथ बत्तमीजी और झूमा झटकी का मामला सामने आया है दरअसल दुर्ग के संदीप कंडा द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 04 जे 0265 का टैक्स करीब 3 लाख 23 हजार रुपए का भुगतान बकाया था जिसे कई बार नोटिस देकर सचेत किया गया बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करने पर परिवहन अधिकारी विकास शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के वाहन अधियनियम के अनुसार उक्त वाहन को 11 अक्टूबर दोपहर 03 बजकर 15 मिनट पर जप्त कर अभिरक्षा में लेकर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय दुर्ग में सैनिक क्रमांक 697 अशोक आडिल को वाहन में बिठाकर उड़नदस्ता प्रभारी विकास शर्मा द्वारा ले जाया जा रहा था तभी दुर्ग महिला कालेज के पास धक्का मुक्की कर सैनिक को उतारकर वाहन स्वामी संदीप कंडा अपने अन्य साथियों के साथ आकर जप्तशुदा वाहन को जबरदस्ती बल प्रयोग करते हुए उडन दस्ता के टीम से छुडाकर ले गया जिस पर निरीक्षक परिवहन उडन दस्ता दुर्ग के आवेदन पर अपराध धारा 183, 186, 353 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है वही इस पूरे मामले से ये बात तो साफ हो गई है कि सीएम और गृहमंत्री के जिले में अपराधी अब बेखौफ हो चुके है…
