महुआई माहौल में दुर्ग के कोंग्रेस पार्षद पक रही है राजनैतिक खिचड़ी….
By- HITESH SHARMA….(9826108646) मौसम भले ही ठंड का हो लेकिन सीएम के गृह जिले दुर्ग में राजनीतिक गर्मी चरम पर है हो भी क्यों न माहौल ही पिकनिक वाला है खबर ये है कि कोंग्रेस का पार्षद दल इन दिनों बस्तर की महूआई हवा में ताजा हो रहे है. सभी कोंग्रेस पार्षद जगदलपुर के दौरे पर है लेकिन अंदर की खबर ये है की गुटबाजी में बंटे पार्षदो को साधने के लिए इस टूर का आयोजन किया गया है….अब धार दार बात ये है कि दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर है……दरअसल दुर्ग निगम में पिछले एक साल से कई अनियमितता सामने आई है मामला चाहे कोरोना काल मे वसूली का हो या पार्किंग के नाम पर गबन का निगम में पैर पसार रहे भ्रस्टाचार से भी मेयर धीरज बाकलीवाल सहित विधायक अरुण वोरा की छवि पर भी बड़ा असर पड़ रहा है तो वही कुछ वरिष्ठ कोंग्रेसी पार्षद जो खुद को महापौर का दावेदार मान रहे थे वे भी अब दबी जुबान में खुद के लिए लॉबिंग करने में भीड़ गए है ताकि पार्षदों द्वारा चुने हुए मेयर को झटका दिया जा सके.ये झटका जोर का होगा या धीरे का……. ये तो आने वाला वक्त बताएगा आपको बता दे कि कोंग्रेस के वट वृक्ष मोतिलाल वोरा के निधन के बाद कोंग्रेस कई गुटों में बंट चुकी है कभी मोहन नगर की परिक्रमा करने वाले वोरा परिवार के इर्द गिर्द राजनीति करने वाले लोगो मे सूबे की सरकार बनने के बाद भारी कमी आई है सूबे में कभी दुर्ग का मोहन नगर राजनीति का केंद्र बिंदु हुआ करता था लेकिन अब केंद्र बिंदु पाटन हो चुका है अब तक राजनीति की पाठशाला का केंद्र रहा दुर्ग इन दिनों अपने ही कार्यकर्ताओं के व्यवहार से हाशिये पर है सूबे के सबसे ताकतवर व्यक्ति इसी दुर्ग जिले से है तो सरकार में नम्बर 2 की हैसियत रखने वाले भी इसी दुर्ग ग्रामीण से आते है ऐसे में नगर निगम के भरोसे वैतरणी पार करने में लगे वोरा को समर्थकों पार्षदों की चिंता सता रही है.60 वार्डो में फैले नगर निगम और विधानसभा में कोई अंतर नहीं है ऐसे में जब पार्षद ही अपने नेता और युवा महापौर के विरुद्ध अलग अलग स्थानों पर बैठक करने लगे तो समझ जाइए मामला गम्भीर है खैर मौसम सुहाना है जगदलपुरी पकोड़ो और चाय का आनंद लीजिए राजनीति में चिट पट चलता रहता है…..बाकी किसान आंदोलन जारी है…..
