लापता युवक को ढूंढने में नाकाम हुई दुर्ग पुलिस,जारी किया 10 हजार का ईनाम..

By_HITESH SHARMA…गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह इलाके दुर्ग में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर पुलिस भी हार मान चुकी है पिछले 8 दिसंबर को दुर्ग जिले के चंदखुरी गांव से लापता हुए सिविल इंजीनियर शिवांग चंद्राकर का कब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है पुलिस ने शिवांग चंद्राकर का पता बताने वाले या उसे ढूंढने में पुलिस की मदद करने वाले को ₹10000 के इनाम की घोषणा की है जिला पुलिस ने बकायदा गुम हुए युवा इंजीनियर की फोटो सहित एक पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है की गुम हुए इंसान का पता बताने वाले को ₹10000 का इनाम जिला पुलिस की ओर से दिया जाएगा साथ ही सीएसपी सहित थाना प्रभारी का नंबर भी सार्वजनिक किया गया है ताकि ढूंढने वाला इंसान इन नंबरों पर फोन करके पुलिस को सूचित कर सके आपको बता दें की पूरी घटना 8 दिसम्बर की देर रात की है जब फार्म हाउस से लौटने के दौरान युवा इंजीनियर शिवांग चंद्राकर गायब हो गया था दुर्ग के ग्राम चंदखुरी के निकट शिवांग की बाईक लावारिस हालात में नदी रोड पर मिली थी युवक 7 दिसम्बर की शाम फार्म हाउस से घर जाने के लिए निकला था जो अब तक वापस नही लौटा है.
