WELL_DONE…DM साहब….. जिला कलक्टर ख़ुद पहुँचे सर्वे करने…

By -HITESH SHARMA….कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा लॉकडाउन लगाया गया हैं तो वही इस लॉक डाउन की अवधि में दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली, जामुल एवं कुम्हारी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सर्वे करने का निर्देश दिया गया हैं आज जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे खुद सर्वे करने पहुँचे और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया आपको बता दे कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा हैं वही अब तक दुर्ग जिले में 9 हजार के करीब कोरोना संक्रमित हैं और लगभग 325 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है दुर्ग जिले में बढ़ते संक्रमितों को देखते हुए 11 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन लगाया गया हैं। इस लॉक डाउन की अवधि में कोरोना संक्रमण को रोकने सर्वे के आदेश भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त पचास वर्ष से अधिक आयु के निवासियों का विशेष रूप से सर्वे किए जाने का निर्देश कलक्टर ने दिए है आपको बता दे कि इस सर्वे के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सदस्यो के द्वारा अपने सर्वे क्षेत्र में घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे कार्य में ऐसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। जहां कोरोना संक्रमण से संबंधित प्रकरणों की संख्या ज्यादा हैं। सर्वे के कार्य से संबंधित जानकारियों का मिलान प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे रजिस्टर में दर्ज परिवारों की संख्या एवं सर्वे रजिस्टर अनुसार दर्ज जनसंख्या से करना होगा लक्षण युक्त एवं लक्षण मुक्त व्यक्तियों की जानकारी जिला प्रसाशन को देना अनिवार्य होगा.