छत्तीसगढ़

एक्शन मोड में दुर्ग कलक्टर…….

By- HITESH SHARMA…….लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 22 जुलाई की रात 12 बजे से 6 अगस्त की रात 12 बजे तक लॉक डाउन की घोषणा की थी जिसके बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है कुछ महत्वपूर्ण गाइड लाइन के साथ अब जिले में अनलॉक किया गया है अनलॉक के पहले दिन ही कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज पुनः अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके बाद कुछ अहम बिन्दुओं पर कार्य करने के लिए उन्हें निर्देशित किया गया दरअसल अभी तक दुर्ग जिले में 1000 से ज्यादा कोरोना के संक्रमित मिल चुके है जिसको देखते हुए पूरा जिला प्रसाशन अलर्ट मोड़ पर है कोरोना काल का ये समय पूरी तरह सजग रहकर चुनौती का सामना करने का है अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान दुकाने खोलने का और बन्द करने का समय निर्धारित किया गया है लेकिन इसके बाद भी यदि कोई दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकान को खुला रखता है तो कलक्टर ने सीधे शब्दों में अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाए दुकानों के खुलने और बन्द करने के समय पर ध्यान रखने के लिए बाकायद टीम बनाई गई हैं इसकी मानिटरिंग हर दिन की जाएगी। इसके साथ ही अनलॉक के तहत जारी की गई गाइडलाइन का भी पालन करने और करवाने के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने THE NEWS POWER को बताया कि कंटेनमेंट जोन में यदि कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल होते हैं तो इससे कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका समाप्त हो जाएगी। यह सुनिश्चित करें कि कंटेनमेंट जोन के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन हो। इसके लिए एसडीएम नियमित मानिटरिंग करें। किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है…

अधिकारियोंको दिशा निर्देश देते कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!