बीजेपी के सांसदों को अछूत मानता है धीरज का नगर निगम दुर्ग…..
By – HITESH SHARMA….नगर निगम की होने वाली पहली सामान्य सभा की बैठक हेतु जारी किए गए एजेंडा में लोकसभा सांसद विजय बघेल व राज्य सभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय का नाम नदारद होने से भाजपाई पार्षद अब बिफर पड़े है दोनों पदेन निगम के पदेन भी पार्षद है उनका नाम उल्लेख नहीं किए जाने पर इसे भाजपा पार्षदों में मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है भाजपा पार्षदों की माने तो रबर स्टाम्प की तरह काम कर रहे मेयर धीरज बाकलीवाल अपनी अंतरात्मा से पूछे कि वे कितने सही है सामान्य सभा को लेकर सांसदों का घोर अपमान बताते हुए इसे जानबूझकर विधायक अरुण वोरा के इशारे पर किए गए महापौर व सभापति की साज़िश बताया तथा इस मुद्दे पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले को लेकर कल बुधवार को महापौर,सभापति व आयुक्त को घेरने का ऐलान किया है और आरोप लगाया कि कांग्रेस शासित नए निर्वाचित परिषद में 10 माह बाद होने वाली पहली बैठक में किस प्रकार कांग्रेसीकरण व पक्षपात किया जा रहा है उसका पहली झलक कांग्रेसी महापौर धीरज बाकलीवाल व सभापति की सहमति से जारी की सामान्य सभा कि सूचना एजेंडा कापी से देखने को मिल रहा है जिसमे सभी 60वार्डो के पार्षदों व एल्डरमैन को वितरित किए गए पत्रक में निगम अधिनियम में उल्लेखित स्पष्ट प्रावधान होने के बावजूद भाजपा निर्वाचित सांसद विजय बघेल राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय जिनका नाम एजेंडा पत्रक में नहीं छापा गया है जबकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, व विधायक अरुण वोरा का नाम उल्लेख है पूर्व में भाजपा शासित निगम परिषद में भी नियमानुसार कांग्रेस से निर्वाचित विधायक व सांसद का नाम नियमित रूप से पदेन पार्षद के रूप में उल्लेखित किया जाता था जबकि निगम से लेकर राज्य तक कांग्रेस शासन स्थापित होने के बाद अब किस प्रकार से भेदभाव व नियम विरुद्ध कार्य कर रहा वह जारी किए गए
एजेंडा पत्रक से परिलक्षित हो रहा है.. बहरहाल राजा बोला रात है मंत्री बोला रात है ये सब सुबह सुबह की बात है………

