पूर्ण बहुमत के बाद भी क्रॉस वोटिंग और हार गई कांग्रेस…
By- THE NEWS POWER DESK….कोरिया_ छत्तीसगढ़ के संपन्न हुए निकाय चुनावों के बाद अब अध्यक्ष और महापौर बनाने की तैयारी तेज हो चुकी है नए साल के पहले ही दिन कोरिया के निकाय चुनाव में भाजपा का खाता खुला है,यहां बैकुंठपुर नगर पालिका में बहुमत के बाद भी कांग्रेस अपना नगर पालिका अध्यक्ष नहीं बना सकी इस सीट पर भाजपा की नविता शिवहरे को जीत मिली है। चुनाव परिणामों में यहां कांग्रेस के 11, भाजपा के 7 और 2 अन्य उम्मीदवार चुनाव जीत के आए थे। परिणामों के बाद ये लगभग तय था कि कांग्रेस अपना नगर पालिका अध्यक्ष बनाएगी मगर आखिरी समय में बाजी पलट गई
23 नवंबर को कोरिया जिले के बैकुंठपुर नगर पालिका के परिणाम घोषित किए गए थे, जिसके बाद अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हुआ और परिणाम जारी कर दिए गए, लेकिन जो परिणाम आए उसके बाद कांग्रेसी भी हैरान रह गए। अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने साधना जायसवाल को उम्मीदवार बनाया था वहीं भाजपा ने नविता शिवहरे को मैदान में उतारा था। शनिवार को जब परिणाम आए तो दोनों को 10-10 वोट मिले मुकाबला टाई हो गया फिर फैसला पर्ची निकालकर किया गया जिसमें भाजपा प्रत्याशी नविता शिवहरे को जीत मिली है नविता वार्ड नंबर 12 से पार्षद चुनी गई हैं आपको बता दे कि वार्ड नंबर 11 से मुर्शरत जहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर आई थीं। इसीलिए उनके पति आफताब अहमद की मांग थी कि कांग्रेस मुर्शरत जहां को ही नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारे मगर कांग्रेस ने साधना जायसवाल को मैदान में उतार दिया। इसी बात से नाराज मुर्शरत जहां ने आखिर समय में बगावत कर दी और क्रॉस वोटिंग की नतीजा ये रहा कि कांग्रेस के पक्ष में सिर्फ 10 वोट ही पड़े कांग्रेस से बगावत करनी वाली पार्षद मुर्शरत जहां और उनके पति आफताब अहमद भाजपा में शामिल हो गई हैं.