बिना वजह,बिना मास्क,घूम रहे थे,निगम ने वसूला जुर्माना…….

By _ HITESH SHARMA……..सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में 11 दिनों का टोटल लॉक डाउन लगाया गया हैं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते फिर से पूरा शहर लॉक हो गया हैं। इस लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पहले से भी ज्यादा सख्ती बरती जा रही है इसी कड़ी में नगर निगम के स्वास्थ विभाग अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा 20 लोगो पर बेवजह और बिना मास्क लगाए घूमने वालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला.नगर निगम स्वास्थ विभाग के अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि इस लॉकडाउन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी.दरअसल जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। जिले में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 8 हजार के पार पहुंच चुका हैं तो वही सिर्फ दुर्ग जिले में ही 300 से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं,लगातार बढ़ रहे इस महामारी की चैन तोड़ने के लिए जिला प्रसाशन ने लॉक डाउन का निर्णय लिया हैं। 11 दिनों तक लगने वाले इस लॉक डाउन में कोरोना की चैन कितनी टूटी यह भी वास्तविक स्थिति जल्द सामने आ जाएगी….
