भिलाई में फिर कोंग्रेस की शहर सरकार…4 निर्दलीयों का भी समर्थन…
By- HITESH SHARMA….भिलाई निकाय चुनाव की मतगणना कल देर रात तक चलती रही जिसमें भिलाई नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है 70 में से 37 सीट मिली है इसके अलावा 4 निर्दलीय पार्षदों ने भी कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है जिसमे बीजेपी के बागी निर्दलीय रामानंद मौर्य, इंजीनियर सलमान,रानू साहू और जालंधर शामिल है इस तरह कांग्रेस के पास शहरी सरकार बनाने कुल 41 पार्षद हो गए हैं जिससे बड़े आराम से शहर में सरकार बनाई जा सकती है आपको बता दें कि 70 सीटों वाली भिलाई नगर निगम में कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए 35 पार्षद चाहिए जिसमें कोंग्रेस को 37 पार्षदों की मेजॉरिटी हासिल है इसके बावजूद केकांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती इसलिए इन सभी पार्षदों को पड़ोसी जिले के एक शानदार होटल में ठहराया गया है आपको बता दें कि कांग्रेस की टिकट पर जीत के आने वाले 37 पार्षदों सहित समर्थन देने वाले चारों निर्दलीय पार्षदो को भी पड़ोसी जिले के एक आलीशान होटल में ठहराया गया है क्योंकि शासन के नियमानुसार पार्षदों के बीच से ही महापौर चुना जाएगा इसलिए पार्षदों की खरीद-फरोख्त ना हो या फिर पार्षद कहीं किसी अन्य पार्टी को समर्थन ना दें इसी बात को लेकर कांग्रेस ने चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ इन पार्षदों को अब दीगर जिले में भेज दिया है…