राजनीति

रंग बदलती दुनिया और नगर निगम…………

By- HITESH SHARMA………नमस्कार पंडित जी की बात में आपका स्वागत है मैं हूं *हितेश शर्मा*………….क़भी बीजेपी में रहते हुए वर्तमान राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की सबसे करीबी और दुर्ग नगर निगम की तात्कालिक पीडब्लूडी प्रभारी कहलाने वाली जयश्री जोशी इन दिनों विपक्ष पर मुखर है,लगातार जयश्री भाजपा और सरोज पांडेय पर हमलावर है लेकिन अब दुर्ग नगर निगम की कोंग्रेस पार्षद और शहर सरकार की मंत्री जयश्री जोशी ने तो अब बीजेपी की नीयत,नियति और कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठा दिया नगर निगम में लगभग 2 दशक बाद सत्ता में आई कोंग्रेस को कोरोना ने इस कदर जकड़ा की विकास कार्य का काम काज ही ढीला पड़ गया,खैर ये तो ठीक है वैश्विक महामारी है तो माफ किया जा सकता है…. लेकिन इस कोरोना काल मे अब जुबानी जंग चरम पर है मानो सत्ता में बैठे जन प्रतिनिधि कह रहे हो कोरोना हमे क्या मतलब इससे हम तो पक्ष विपक्ष की राजनीति करेंगे क्यों कि हर मुद्दे पर राजनीति करना तो हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है भले कोई मरे कोई जिये हमे क्या ! हम तो आरोप प्रत्यारोप लगाते रहेंगे तो एमआईसी प्रभारी जी आप पक्ष में है जिम्मेदार पद पर है कई आरोप लगते रहेंगे लेकिन आप जैसी धुरंदर नेता कैसे कोरोना काल की चिंता छोड़कर जवाबी कार्यवाही में उलझ गई समझ से परे है बहरहाल बात निकली है तो दूर तलक जाएगी….शहर मे बार बार पानी सप्लाई ,बिजली बंद और स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठप होने पर जयश्री का कहना है कि इसके लिए कमल छाप वाली पार्टी जिम्मेदार है 20 साल भाजपा ने राज किया और निगम का पूरा सिस्टम चौपट कर दिया ठीक है हो भी सकता है लेकिन ये अब तक समझ से परे है कि जिस समय ये सब हो रहा था उस समय जय श्री क्यों चुप थी ? उन्होंने तब इसका विरोध क्यों नही किया ? ये सवाल तो उठेगा ही…. यदि तात्कालिक समयों में विकास के नाम पर केवल दिखावेबाजी होती थी तो उस समय बीजेपी में रहते हुए उन्होंने क्रांति का झंडा बुलंद क्यों नहीं किया ? ये सवाल तो उठेगा ही… खैर राजनीति है क्या कहा जा सकता है……बहरहाल जय श्री अब कोंग्रेस में है उन्होंने रत्नेश चंद्राकर जैसे दिग्गज महापौर पति को चुनाव में हराया है तो उसका इनाम भी एमआईसी सदस्य के रुप में मिला अब बेहतर कार्ययोजना के साथ शहर का विकास हो युवा मेयर के साथ शहर को भी युवा बनाने में उनका साथ दे यही उम्मीद है….वैसे ये पब्लिक है ये सब जानती है पब्लिक है……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!