सीएम,गृहमंत्री का जिला भीड़भाड़ वाला बाजार का इलाका और पिस्टल दिखाकर बैंक में डकैती की कोशिश…


By- HITESH SHARMA_सूबे का सबसे वीवीआई जिला दुर्ग जहाँ सीएम,गृहमंत्री और आधा दर्जन मंत्री मंडल रहता है लेकिन अपराधियो के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है कि दिन दहाड़े सरे बाजार बस स्टैंड जैसे सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके मे मणपपुरम गोल्ड लोन बैंक में डकैती के इरादे से 2 लोग कट्टा लेकर घुस गए और स्टाफ को धमकाने लगे लेकिन बैंक स्टाफ की ततपरता से एक आरोपी डकैत पकड़ा गया तो वही एक पुलिस से गिरफ्त से बाहर है दरअसल पूरा मामला दुर्ग के सिटी कोतवली अंतर्गत मणपपुरम गोल्ड लोन बैंक का है जहां आम दिनों की तरह ही जमकर चहल पहल थी तभी अचानक स्कोडा कार से कुछ लोग आए और बैंक के अंदर पैसा ट्रांसफ़र करने की बात कहने लगे बैंक कर्मचारी द्वारा जैसे ही पैसा ट्रांसफर के नियम बताए जाने लगे वैसे ही डकैतों ने तत्काल देसी पिस्टल निकाल ली तभी पूरा मामला देख स्टाफ कर्मचारी ने सायरन बटन दबा दी सायरन की आवाज सुनते ही एक आरोपी घबराहट के कारण भाग खड़ा हुआ तो वही दूसरा आरोपी पकड़ा गया बहरहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन दिन दहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगो मे दहशत बरकरार है वही कोतवाली थाने से कुछ दूरी पर हुई इस घटना से बाजार और बस स्टैंड जैसे इलाके में लगातार होने के वाली पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है…