छत्तीसगड़िया लोक रीति,नीति,संस्कृति देखने अब दुर्ग आईएगा…..

By- HITESH SHARMA……छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा अब आपको चौक चौराहे पर देखने को मिलेगी दुर्ग के गौरवपथ सिविल लाइन चौक से लेकर पॉलीटेक्निक कॉलेज तक विज्ञान भवन व एसपी बँगले के सामने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा के साथ पंथी नृत्य,राउत नाचा, सुवा नृत्य,कृषक एवं कुम्हार की झांकियां अब शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी उद्यानो का विकास सहित प्रकाश व्यवस्था के साथ छत्तीसगढ़ की लोक रीति और सांस्कृतिक झांकी को जीवंत किया जाएगा ये पूरी मूर्तियां और अन्य सज्जा वस्तु देखने विधायक अरुण वोरा थनोद पहुँचे जहा वोरा ने बताया कि 15 साल के बाद प्रदेश में छत्तीसगढ़ की रीति नीति और संस्कृति को समझने वाली सरकार आई है नरवा गरवा घुरवा बाडी सहित गो धन योजना को लागू करने वाली भूपेश सरकार देश की पहली सरकार है तो वही सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं संस्कृति का संरक्षण करने हेतु गंभीर एवं संवेदनशील है और 2 ₹ प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी कर जैविक खाद कृषकों को उपलब्ध कराया जाएगा शहरी आबादी के बीच भी राज्य के ग्रामीण एवं पारंपरिक कलाओं को सामने लाने के उद्देश्य से शहर के हृदय स्थल पर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है जिससे युवाओं में छत्तीसगढ़ के इतिहास एवं संस्कृति के प्रति रुचि एवं जागरूकता आएगी पूरे शहर में 18.83 लाख रु की लागत से सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा…
