दोनों ने किया था प्यार,मगर …………
By- HITESH SHARMA…….भिलाई के राधिका नगर में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है आरोपियों ने अपनी सगी बहन को उसके प्रेमी के साथ जहर देकर पहले मारा उसके बाद जब दोनों तड़प तड़प कर मर गए,दोनों को जेवरा सिरसा के समीप शिवनाथ नदी के किनारे किनारे जला दिया। एक महीने पहले ऐश्वर्या कोप्पल और श्री हरि दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुपेला थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए चेन्नई से बरामद कर वापस भिलाई लाया भिलाई आने के बाद कल देर रात दोनों प्रेमी जोड़े की मौत की खबर पुलिस को लगी फिलहाल सुपेला थाना व जेवरा सिरसा चौकी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग से एक हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है जिसके बाद से ही भिलाई के कृष्णा नगर में दहशत का माहौल है दरअसल ऐश्वर्या और श्रीहरि दोनों चचेरे भाई बहन थे। लेकिन द दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के अनुसार दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार इसके खिलाफ था। ऐश्वर्या कोप्पल औऱ श्रीहरि दोनों भिलाई से चेन्नई चले गए थे। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनो ने सुपेला थाने में एक माह पहले दर्ज कराई गई थी। जिन्हें सात अक्टूबर को चेन्नई से वापस लाया गया था और दुर्ग एसडीएम के समक्ष पेश कर दोनों को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया था, लेकिन ऐश्वर्या और श्रीहरि अपने परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं थे दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते थे एक-दूसरे को बेहद चाहते थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था दोनों प्रेमी जोडे ने सोचा भी नहीं था कि उनके परिजन उनकी जान के दुश्मन बन जाएंगे बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि ऐश्वर्या के घर में देर रात को लड़ाई झगड़ा हुआ है और कोई घटना घटित हुई है यह सूचना पर हमराह स्टाफ एवं ए एस आई भदोरिया के साथ ऐश्वर्या के घर जाकर पूछताछ की गईं जो उसका भाई चरण कुप्पल और चाचा के रामू बातचीत में संदिग्घ लगे। जिन्हे थाना लाकर गवाहों के समक्ष पूछताछ की गईं जो दोनों बताएं कि रात्रि में ऐश्वर्या और श्रीहरी को जहर पिलाकर तथा नदी किनारे जला कर मार डालना स्वीकार किया। जिनकी लाश को जेवरा सिरसा के आगे नदी के किनारे ले जाकर जला दिया गया मौके पर पहुँची पुलिस को शिवनाथ नदी के किनारे जली हुई लाश के अवशेष है आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 328, 201, 120B, 34 क़ायम क़र अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।