Uncategorized
BIG BREAKING_छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए टीएस बाबा…

By- HITESH SHARMA_छत्तीसगढ़ में इन दिनों जून का महीना सियासी गर्मी से भरा हुआ है गाहे बगाहे 17 जून की तारीख भी मुक्कमल की गई कहा गया कि ढाई साल बाद सीएम बदल जाएगा और अम्बिकापुर के विधायक त्रिभुवन शरण सिंहदेव सीएम बन जाएंगे 17 जून या उसके बाद भले ही ऐसा न हुआ हो लेकिनछत्तीसगढ़ साशन का एक टीकाकरण कार्ड नामक कागज सामने आया है जिसमे कोविड टीकाकरण की बात लिखी गई है एक तरफ सीएम भूपेश बघेल की मुस्कुराते हुए तस्वीर लगाई गई है तो वही उसके उलट टीएस बाबा की भी तस्वीर लगाई गई है जिसमे उनकी तस्वीर के नीचे मा-मुख्यमंत्री लिखा गया है बहरहाल कितना सच है ये तो पता नही लेकिन कागजो में ही सही टीएस बाबा को सीएम बनने के मौका तो मिला…

