सीएम भूपेश के जिले में आयुष देंगे युवा कोंग्रेस को संजीवनी…

By- HITESH SHARMA……..राजनीति के इस युवा दौर में कोंग्रेस अब अपनी टीम मजबूत करने में जुटी है कोंग्रेस के मजबूत विंग युवक कोंग्रेस में नई जान फूंकने की क्वायद शुरू हो गई है सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी संगठन को मजबूत किया जा रहा है शहर युवा कांग्रेस के अद्यक्ष पद और तेज तर्रार आयुष शर्मा की नियुक्ति की गई है आपको बता दे कि आयुष युवा कांग्रेस के महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आयुष अब अध्यक्ष की भूमिका में नजर आएंगे अध्यक्ष बनाए जाने के लिए आयुष अपने समर्थकों एवं मित्रों को साथ लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ रैली के रूप में विधायक वोरा के निवास पहुंचे और उनके प्रति आभार जताया युवा साथियों को संबोधित करते हुए आयुष ने कहा कि शहर के प्रति विधायक वोरा की सोच एवं जनता के प्रति सेवा भावना को देखकर ही वो स्कूल के दिनों से कांग्रेस एवं वोरा की कार्यशैली के प्रति आकर्षित थे। उसके बाद उन्होंने छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी देने विधायक वोरा एवं संदीप वोरा सहित प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी एवं प्रभारी संतोष कोलकुंडा के प्रति आभार जताया। विधायक वोरा ने आयुष की नवनियुक्ति पर आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने की सलाह दी एवं अपने युंका अध्यक्ष का कार्यकाल याद करते हुए बताया कि अपने समय में वर्तमान में मुख्यमंत्री बघेल एवं वे दोनों ने ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला है।
