एसपी और कलक्टरो का हो रहा है ऑक्शन…डॉ रमन
By-HITESH SHARMA…दुर्ग जिले में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर अब बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान पर उतारना शुरू कर दिया है इसी कड़ी में भिलाई नगर निगम के 70 वार्डों में 7 जोन बनाए गए हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक आम सभा कर जनता को बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने और उन्हें जिताने की अपील कर रहे है इस आम सभा मे बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नितिन नवीन सहित बीजेपी के दिग्गज नेताओ ने जगह जगह आम सभा ली इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भी आज भिलाई के दौरे पर थे भिलाई के हाऊसिंग बोर्ड में आम सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ रमन ने सूबे की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और भूपेश बघेल को विकास के नाम पर जमकर कोसा रमन सिंह ने कहा कि पिछले 3 सालों में जब से कांग्रेस की सरकार आई है छत्तीसगढ़ में विकास रुक सा गया है जो भी विकास के काम हो रहे हैं भूपेश बघेल सिर्फ और सिर्फ फीते काट रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भूपेश बघेल की सरकार पर सबसे बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ और सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चला रही है छत्तीसगढ़ में सभी जिलों में एसपी और कलेक्टर कलेक्टरों का ऑक्शन चल रहा है जो जितनी ज्यादा बोली लगाता है उसे इतनी बड़ी जिम्मेदारी के साथ बड़े जिले का कलेक्टर और एसपी बनाया जाता है यह आरोप डॉ रमन सिंह ने भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में आम सभा को संबोधित करते हुए कही…