प्रांतीय आर्य सभा के अंशुदेव आर्य के पास 10 दिन,देना होगा जवाब….

By- HITESH SHARMA….समाजिक कार्यो के लिए प्रदेश की अग्रणी संस्थाओ में से एक छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान अंशु देव आर्य एक्शन मोड़ पर है पिछले एक कई सालों से संस्था में चल रहे आर्थिक अनियमितता और भ्रस्टाचार के मामलों को उजागर करने के बाद अब इस मामले को रजिस्ट्रार एवं फर्म दुर्ग सहायक संचालक द्वारा मामले को संज्ञान में लिया गया है इस पूरे मामले की पड़ताल करने के बाद सोसाइटी ने आर्य प्रतिनिधि सभा को अब नोटिस जारी किया गया है और दस दिन के अंदर ही सोसाइटी में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है संस्था में हो रही आर्थिक अनियमितता एवं गड़बड़ी के ख़िलाफ़ जारी किए गए नोटिस का जवाब सभा के प्रमुख अंशुदेव आर्य को देना है वही इस पूरे मामले में सहायक संचालक रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं डीएल ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा संचालित समिति एवं स्कूलों में आर्थिक अनियमितताओं को लेकर उनके पास अंशुदेव आर्य की शिकायत आई है जिसके लिए उन्होंने कार्यवाही करने को लेकर रजिस्ट्रार एवं फर्म रायपुर को लेटर लिखा है तथा संस्था को भेजे लेटर में उन्हें आने वाले 10 दिनों में अपनी विवरणी प्रस्तुत करने का आदेश भी दिया है अगर संस्था द्वारा 10 दिन के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता तो वह इस मामले को रजिस्ट्रार एवं रायपुर की ओर मामले को प्रेषित कर देंगे और सोसाइटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाएगा बहरहाल इस पूरे मामले पर सभा के प्रमुख अंशुदेव आर्य का कहना है कि उनके द्वारा सभा मे सालों से जमी भरस्टाचार की परत को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इसका प्रमाण सकारात्मक ही आएगा उन्होंने कहा कि वे महर्षि दयानंद के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति है उन्हें पूरा भरोसा है कि जीत सत्य की ही होगी और आगे आने वाला समय प्रांतीय सभा के लिए स्वर्णिम होगा…
