प्रांतीय आर्य सभा के अंशु देव ने कहा संस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं आईजी को सौंपा ज्ञापन..

By- HITESH SHARMA….इन दिनों देश की महत्वपूर्ण अग्रणी समाजिक संस्थाओ में से एक आर्य महासभा की छत्तीसगढ़ इकाई में कुछ ठीक नही चल रहा है छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के अंशु देव संस्था में चल रही अनियमितता को लेकर मुखर है मामला कोर्ट की दहलीज पर है पिछले 8 सालो से छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष अंशु देव अब संस्था का कचरा साफ करने में लगे है संस्था में पूर्व अद्यक्षो और प्रतिनिधियो द्वारा की गई अनियमीतता प्रशासनिक व वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर सम्भाग के आईजी को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने प्रांतीय सभा के द्वारा संचालित उप समिति के लोगों द्वारा स्कूलों के संचालन एवं प्रबंधन में वित्तीय तथा अन्य अनियमितताओं का उल्लेख किया है आचार्य अंशु देव ने बताया कि शिक्षा के नाम बड़ा खेल हो रहा है उप समिति के द्वारा कुल 5 संस्थाओं का संचालन किया जाता है। इसमें विगत कई वर्षों से वित्तीय अनियमितताओं के साथ विभिन्न प्रकार के लेनदेन व प्रशासनिक गड़बड़ी के मामले अंशुदेव ने पकड़े जिसके बाद उन्होंने आईजी के समक्ष अपनी बात रखी अंशु देव ने कहा कि निकट भविष्य में इस मामले को हर प्रमुख जगहो पर उठाएंगे ताकि यहां चल रही अनियमितताओं को दूर किया जा सके एवं संस्था को पूर्व की भांति नियमित तौर पर संचालित किया जा सके इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं…


