गजब है ! मोहन नगर पुलिस भी…कुख्यात अपराधी को बताया फरार,सीएसपी ने थाने से चंद कदमो की दूरी पर होटल में टहलते धर दबोचा..

By – HITESH SHARMA…सीएम और गृहमंत्री के गृह जिले दुर्ग में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है कही सरेआम गोली बाजी हो रही है तो कही गम्भीर अपराध इसी बीच नव नियुक्त पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल के सामने भी अब अपराध को कंट्रोल करने की बड़ी चुनौती है यक़ीन मानिए लम्बे समय से जो कुख्यात अपराधी मोहन नगर पुलिस की फ़ाइल में फरार चल रहा था इसे आज सीएसपी ने धर दबोचा घटना सुबह की है जब सीएसपी विवेक शुक्ला को जानकारी मिली की कई मामलों का निगरानी कुख्यात बदमाश होटल के लॉन टहल रहा है तो ट्रेक सूट में साइकिल से ही सीएसपी विवेक शुक्ला पहुँच गए उसे बड़ी मसक्कत के बाद पकड़ा गया और तो और इस बदमाश की हिम्मत देखिए जब इसे मीडिया के सामने पेश किया गया तो वो पुलिस के सामने ही बत्तमीजी करने लगा और तो और उसने पुलिस से भी बत्तमीजी की लेकिन क्या करे अब मोहन नगर की डायरी में तो बिहारी को फरार बताया जा रहा था वो कर भी क्या सकते है आपको बता दे कि संजय बिहारी पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैJ दुर्ग के थाना मोहन नगर क्षेत्र के कुख्यात बदमाश संजय बिहारी जो कि थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 91/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्र में 15 से अधिक अपराधिक प्रकरण एवं 20 से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के अपराध दर्ज है वर्तमान में उसके द्वारा दीपक नगर स्थित हॉटल एवं बार का संचालन किया जा रहा था.
