Uncategorized

अमलेश्वर खुडमुडा हत्याकांड आरोपी पुलिस की गिरफ्त में खुलासा जल्द…..

BY_ HITESH SHARMA…सीएम भूपेश बघेल के गृह विधानसभा क्षेत्र खुड़मुड़ा में हुए हत्याकांड का मामला लगभग सुलझ गया हैं 87 दिनों बाद पुलिस ने मामला सुलझा लिया हैं। सूत्रों की माने तो हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्याकांड का मास्टरमाइंड परिवार का बेटा ही निकला उसने साजिश रचकर पूरे परिवार को 21 दिसम्बर को मौत के घाट उतार दिया था दरअसल 21 दिसम्बर को सोनकर परिवार के चार लोगों की हत्या हो गई थी जिसके बाद से ही पुलिस लगातार हत्यारे को लेकर अलग अलग एंगल से जांच कर रही थी फिर भी जब मामले में कोई सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने कोर्ट में नार्को टेस्ट की अनुमति जिसमें 11 लोगों की जगह सिर्फ 5 लोग ही नार्को टेस्ट कराने को राजी हुए नरको टेस्ट से मिले क्लू के दौरान आरोपी गंगाराम सोनकर के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। वहीं तीन अन्य आरोपियों ने गंगाराम का साथ देना बताया जा रहा हैं, कि आरोपी गंगाराम ने चार एकड़ की जमीन हथियाने के चक्कर में अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.मामले का खुलासा डीजीपी जल्द कर सकते हैं, आपको बता दे कि खुड़मुड़ा हत्याकांड मामले में पांच संदेहियों की नार्को टेस्ट कराने अहमदाबाद गई पुलिस की टीम एक महीने बाद कल ही वापस लौटी है, तो वही संदेहियों का पॉलीग्राफ और ब्रेन मैपिंग टेस्ट हुआ है। इस हाइप्रोफाइल मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से दो संदेहियों के जरिए पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा हैं, ग्राम खुड़मुड़ा हत्याकांड जहां एक ही परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित सुनकर और बहू कीर्तिन बाई के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को लम्बा समय लग गया इस पूरे मामले पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान भी सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि खुड़मुड़ा मामले में जल्द खुलासा होगा। पुलिस हत्यारे तक पहुँच चुकी हैं उससे पूछताछ भी चल रही है पूछताछ हमने पूरे शिद्दत के साथ मामले की बारीकी से जांच की है पुलिस एक या दो दिन में जल्द खुलासा करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!