By-HITESH SHARMA गृहमंत्री के गृह जिले में पुलिस वाले भी सुरक्षित नही है जी हाँ सही पढ़ रहे है आप दुर्ग के मोहन नगर थाना अंतर्गत डायल 112 को आधी रात उपद्रव को सूचना मिली की शंकर नगर में उपद्रव और मारपीट हो रही हूं जिसके बाद डायल 112 में सवार होकर हेड कांस्टेबल महेश साहू के नेतृत्व में 112 वाहन क्र.सीजी 03-7069 में सवार होकर शंकर नगर पहुँचे जहां घटना स्थल पर जवान गंगेश रात्रे उपद्रवियों को समझाइश दे ही रहे थे कि असामाजिक तत्व ने गंगेश रात्रे के सर पर हमला कर दिया लाठी,डंडे,ईट के वार से गंगेश गंभीर रूप से घायल हो गया
पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी क्षेत्र के निगरानी बदमाश बताए जा रहे हैं.इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने बदमाश ताऊ उर्फ मनोज, दऊआ,नकुल सहित अन्य के खिलाफ दफा 294, 506, 323,186,353,332,336, 427 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है तो वही दो आरोपियों को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है.