सीएम भूपेश के गृह जिले के निकायों के आयुक्त बदले गए,पहली बार जम्बो तबादले

By- HITESH SHARMA. प्रदेश सरकार ने पहली बार जम्बो सर्जरी की है जिसमे सीएम भुपेश के गृह जिले दुर्ग, भिलाई सहित कई विभाग में सर्जरी की गई है तो डिप्टी कलक्टरों को भी इधर से उधर किया गया है आपको बता दे कि दुर्ग में लगातार बेहतर कार्य करने और प्रदेश सरकार की कई योजनाओं को लागू करवाने वाले आयुक्त सुनील अग्रहरि को हटा दिया गया है अब उनकी जगह इंद्रजीत बर्मन दुर्ग नगर निगम की कमान संभालेंगे तो वही रायपुर के आरटीओ पुलक भट्टाचार्य को रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त बनाया गया है बीएसपी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र वाले भिलाई नगर निगम में ऋतु राज रघुवंशी को भेजा गया है.जबकि दुर्ग और भिलाईजैसे दोनो ही महत्वपूर्ण निकाय के कमिश्नर रह चुके एसके सुंदरानी की पोस्टिंग अभी तय नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार उन्हें नगरीय प्रशासन संचालनालय में पोस्टिंग मिलने की संभावना है। इसके अलावा कई नगरीय निकायों में फेरबदल किया गया है। लिस्ट इस प्रकार है।