Uncategorized

5 तोला सोना था बैग में भूल गई,ऑटो वाला था नशे में,कोतवाली टीआई राजेश बागड़े की सूझभुज से मिला गहनों वाला बैग…

By – HITESH SHARMA….कोविड काल मे लॉक डाउन की आफत फातिमा पर ऐसी आई की वो राजिम से करीब 5 तोला गहना लेकर दुर्ग अपने मायके आ गई उसने ठान लिया था कि गहनों को वो गिरवी रखकर इस विपदा में परिवार का सहयोग कर लेगी लेकिन उसे क्या पता था कि दुर्ग के इंदिरा मार्केट के पास से ही उसका गहनों से भरा बैग और एंड्रॉइड मोबाइल गायब हो जाएगा,शाम करीब 5 बजे अपने मायके गंजपारा से मार्किट के लिए आई फातिमा कुछ खरीदी करने के बाद ऑटो में बैठकर सराफा लाइन आ गई चुकी फातिमा की गोद मे उसका 4 साल का बेटा भी था बेटे को संभालने के चक्कर मे फातिमा अपना बैग ऑटो में भूल गई जिसके बाद घर पहुँचकर उसने घर वालो को पूरी घटना बताई जिसके बाद तत्काल कोतवली थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी जानकारी लगते ही कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने अपनी टीम को अलर्ट किया मार्किट एरिया में करीब 50 ऑटो वालो से पूछताछ की गई लेकिन सुराख नहीं मिला फिर इलाके में लगे पूरे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया करीब 2 घण्टे की मशक्कत के बाद ऑटो कैमरा में दिखा तत्काल उसका नंबर ट्रेस किया गया और ऑटो वाले के घर जाकर उससे पूछताछ की गई चूंकि ऑटो ड्राइवर नशे में था उसके बाद उसके ऑटो की तलाशी ली गई जिसमें फातिमा का बैग नीचे पड़ा था पुलिस ने ततकाल बैग को कब्जे में लिया और फातिमा को उसका बैग सुपुर्द किया जिसके बाद अब फातिमा ने दुर्ग पुलिस को धन्यवाद दिया….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!