By – Hitesh sharma सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले दुर्ग में जिला पुलिस कप्तान अब एक्शन मोड़ पर है विभागीय कार्यो में लगातार लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अब पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय ने सख्त कार्यवाही की है एसपी ने सुपेला थाना टीआई भावेश साव को निलंबित कर दिया है आपको बता दे की जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को कंट्रोल करने सर्जरी का दौर जारी है.चौबीस घण्टे पहले ही थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और मामलों में ठीक से कार्रवाई नहीं होने,बीएसपी यूनियन नेता पर हुए हमले,रूआबांधा में सरेआम युवक की हत्या की वारदात के बाद भिलाई नगर कोतवाली प्रभारी प्रमिला मंडावी को भी लाइन अटैच कर दिया गया था, तो वही आज गुरुवार को सुपेला थाना टीआई भावेश साव पर निलंबन का एक्शन हुआ टीआई के खिलाफ विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने और रिपोर्ट दर्ज करने में विलंब करने की शिकायत वरिष्ट अधिकारियों को मिल रही थी जिसके बाद टी आई भावेश साव पर आज निलंबन की गाज गिरी.