Uncategorized

भिलाई नगर निगम के नेहरू नगर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के खिलाफ 420 का मामला…!

By- HITESH SHARMA (9826108646)………दुर्ग नगर निगम के पूर्व आयुक्त सुनील अग्रहरि के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करने आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.. दुर्ग नगर निगम के तत्तकालीन आयुक्त सुनील अग्रहरि तथा राजस्व अधिकारी चंद्रकांत शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी पवन नायक, एसके कंस्ट्रुक्शन के मालिक अनिल सिंग के विरूद्ध ipc की धारा 420,467,468 के अंतर्गत अपराध दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। गौरतलब है कि लोक सभा वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने 23 मार्च को जिलाधीश ने आदेश दिया टेंडर करने के लिए पर्याप्त समय होने के बाद भी तत्कालीन निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बिना टेंडर किये फर्जी निविदा की प्रक्रिया को अंजाम दिया। वही जिन चार लोगों के फर्जी भाव पत्र दिखाए जांच में उन सस्थाओ ने अपने हस्ताक्षर होने से इनकार किया सिंह कंस्ट्रुक्शन कंपनी फ्लेक्स प्रिंटिंग के कार्य से दूर दूर तक नाता नही है। इस पूरे खेल में शामिल अधिकारी और कर्मचारी ने कूटरचना कर दस्तावेज बनाये वही इको फ्रेंडली फ्लेक्स उपयोग करने की जगह प्रतिबंधि फ्लेक्स उपयोग किया। लेकिन इको फ्रेंडली फ्लेक्स के बिल लगाकर 8,65,476 रुपये का गबन कर मिलीभगत से निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। इनके द्वारा 10,52,432 रुपये के अन्य बिल के भुगतान की प्रक्रिया कर ली गई थी पर तत्कालीन आयुक्त सुनील अग्रहरी का ट्रांसफर होने से भुगतान नही हो सका वही आडिट में जब आपत्ति आई तो आरोपियों ने नस्ती क्रमांक 981 से 989 तथा 8651 से 6852 तक नास्तिया गायब कर दी। आरोपियों ने बिना टेंडर कूट रचना कर दस्तावेज तैयार कर बिल निकले,जिसकी जांच वर्तमान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने की तथा नगरीय प्रशासन सचिव को अपराध दर्ज करने के लिए अनुमति की मांगी तत्कालीन आयुक्त को बयान देने के लिए पत्र दिए गए लेकिन उन्होंने बयान नही दिया वर्तमान में सुनील अग्रहरि भिलाई निगम जोन 1 के आयुक्त है वही चंद्रकांत शर्मा प्रमोशन पर ट्रांसफर हो चुके है इस पूरे मामले की शिकायत मिलने पर दुर्ग नगर निगम के वर्तमान आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने जांच कर इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की नगरीय निकाय प्रशासन से अनुमति मांगी है……

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ सुनील अग्रहरि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!