Uncategorized

हरेली तिहार पर खूब हुई राजनीति भाजपाई और आयुक्त आमने सामने

By- HITESH SHARMA दुर्ग नगर निगम द्वारा पोटियाकला वार्ड में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में भाजपा के एमआईसी मेम्बर ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों ने आमंत्रण कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नही होने से नाराज थे बीते दिन अपनी आपत्ति दर्ज कराए जाने के बावजूद निगम द्वारा बिना महापौर के नाम का कार्ड बाटे जाने की को लेकर हंगामा खड़ा किया दरअसल दुर्ग नगर निगम में बीते दिन पार्षदों ने हरेली तिहार कार्यक्रम के लिए छपे कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नही होने से निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया था। आमंत्रण कार्ड का मामला आज भी थमने का नाम नही लिया आज जब मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया तो निगम के एमआईसी मेम्बरो ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाकर कमिश्नर को घेर लिया उनका कहना था कि कमिश्नर इस मामले में जवाब दे कि ये मानवीय त्रुटि की वजह से हुआ है या जानबूझकर महापौर का नाम गायब करने की साजिश की गई है.

वही इस पूरे मामले पर भाजपा पार्षद दिनेश देवांगन का कहना था कि उनका विरोध कमिश्नर के द्वारा किये गए का विरोध है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छःग की गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा हुआ आयोजन करने का आदेश दिया जो कि स्वागत के योग्य है पर कमिश्नर के इस कृत्य की वजह से कार्यक्रम में सभी दल की सहभागिता अधूरी रह गयी। वही इस मामले में कमिश्नर का मंच से कहना था कि आयोजन में महापौर जी शामिल नही हो पाई है वो विदेश दौरे पर है उन्होंने आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है वही आयोजन को लेकर लगातार वो बैठक व दौरे पर थे अगर भूलवश कार्ड में त्रुटि हुई जिसकी जानकारी लगने पर सुधार कर लिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!