प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पत्र का जवाब दिया है सिंहदेव ने लिखा है कि आपने निहित भावनाओं से मुझे अवगत कराया है जैसा कि हमारे परिवारिक व व्यक्तिगत संबंध एवं मान-सम्मान जैसा आपने भी पत्र में जिक्र किया है पूर्व से बने रहे हैं और आशा करता हूं कि पूर्व की भांति आगे भी बने रहेंगे जाने अनजाने में मेरे किसी कथन या बयान से यदि आपकी भावनाएं किंचित मात्र भी आहत हुई है तो इसके लिए मैं दुख व्यक्त करता हूं आपको बता दे कि पूरा मामला अजित जोगी की जाति को लेकर टिप्पणी पर था जिसमे अजित जोगी को स्वास्थ्य मंत्री सिहदेव ने सतनामी जाति का करार दिया था जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की थी और माफी मांगने कहा था .