सोलह सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,खुर्सीपार टीआई को नोटिस जारी…

By- HITESH SHARMA….जिले में चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार करने वाले 16 लोगो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है पुलिस ने खुर्सीपार एरिया में दबिश देने के लिए अलग अलग टीम बनाई गई थी। पुलिस ने दबिश देकर सटोरिया पर कार्रवाई कर 37 हज़ार रुपये और सट्टापट्टी,डॉट पेन बरामद किया है। एसपी प्रशांत ठाकुर ने खुर्सीपार में चल रहे अवैध कारोबार को गंभीरता से लेते हुए। गुरुवार को अंडा चौक खुर्सीपार, सुभाष मार्केट,खुर्सीपार के यात्री प्रतिक्षालय, प्रियदर्शनी मार्केट,बीएसपी का खडंहर मकान में दबिश दिया। पुलिस ने बड़ा सटोरिया नजीर अहमद,कमलेश चन्द्राकर,हेमंत कुमार साहू को पकड़ा है। शहर एएसपी रोहित झा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण एक स्थान में पांच से अधिक लोग इकठ्ठा नही हो सकते है। उक्त आदेश पूरे प्रदेश में लागू है। जिला में जिला दण्डाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान सटोरियों पर जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नही करने एसपी प्रशांत ठाकुर ने खुर्सीपार थाना प्रभारी सुरेन्द उईके को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टिकरण देने कहा है।
नोटिस जारी किया है-खुर्सीपार थाना क्षेत्र में सट्टे का अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर एसपी ने खुर्सीपार टीआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण देने निर्देशित किया है।

रोहित झा
एएसपी शहर