सुरक्षा बंधन आपके लिए हम है न……….दुर्ग पुलिस

By- HITESH SHARMA………भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन पर कोरोना का ग्रहण लगा लेकिन कोरोना वारियर्स ने हार नही मानी पूरी मुस्तैदी के साथ दुर्ग पुलिस ने रक्षाबंधन पर महामारी से लड़ रहे योद्धाओं के लिए राखी मास्क और मिठाई देकर उनका मनोबल बढ़ाया कोविड काल ने मानो वक्त का पहिया ही रोक दिया है देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है पूरे देश मे 18 लाख से ऊपर का आंकड़ा कोरोना ने पार कर लिया है ऐसे में लगातार बढ़ रही मरीजो की संख्या को देखते हुए कई राज्यो में लॉक डाउन भी लागू किया गया है तो वही छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी अब तक 800 से ज्यादा कोरोना + मरीज पाए गए है इस वैश्विक महामारी के समय दुर्ग पुलिस ने सम्वेदना दिखाई और भिलाई के शंकराचार्य कोविड-19 अस्पताल में जिला पुलिस द्वारा विशेष पहल करते हुए करोना योद्धाओं के साथ राखी का त्यौहार मनाया उन्हें दुर्ग जिला पुलिस के द्वारा राखी,मास्क और मिठाई भेंट स्वरूप वितरण किया और पुलिस द्वारा कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी बढ़ाया गया साथ ही पुलिस ने इन योद्धाओं का ताली बजाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे और दुर्ग एसपी प्रशांत ठाकुर विशेष रूप से मौजूद थे उन्होंने कोरोना से लड़ने वाले इन योद्धाओं का मनोबल बढ़ाते हुए समाज में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते रहने की अपील की। एसपी प्रशांत ठाकुर ने कहा कि संकट के इस दौर में जिला पुलिस इस महामारी से लड़ रहे योद्धाओं के साथ खड़ी हैं। वही कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे ने जिला पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही इस आयोजन से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा,इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी सहित स्वास्थ विभाग के लोग भी उपस्थित थे।

