
By – HITESH SHARMA….सूबे के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का निज निवास महज एक पुलिस चौकी के भरोसे है जी हां सही पढ़ रहे है आप,दिनों दिन शहर की बढ़ती आबादी के साथ-साथ रिहायशी इलाके में हो रही बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके कारण अब दुर्ग पद्नाभपुर पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना का दर्जा देना वर्तमान परिस्थितियों के मुताबिक निहायत जरूरी हो गया है दुर्ग जिले में पद्नाभपुर पुलिस चौकी का क्षेत्रफल एक थाने के क्षेत्रफल से अधिक है छत्तीसगढ़ अब बीसवें साल में प्रवेश कर रहा है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रदेश के गृहमंत्री का निज आवास चौकी क्षेत्र में आता हो इतना ही नही शहर के तमाम वीवीआईपी भी इसी क्षेत्र में रहते है सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा जिला कलक्टर निवास,राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल,पद्मश्री सुरेंद्र दुबे,जिले के तमाम जज और डिस्ट्रिक्ट जज,एसडीएम, एडीएम,सहित खुद जिले के पुलिस कप्तान का निवास भी इसी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आता है तो वही बालोद जिले से विधायक और महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी चौकी क्षेत्र अंतर्गत बोरसी में ही रहती हैं इन सभी हस्तियों के आते जाते वक्त चौकी पुलिस को सुरक्षा के लिहाज से रोड पेट्रोलिंग समेत उन सब के आवास के इर्द-गिर्द नजर रखनी पड़ती है पूर्व की भाजपा सरकार ने अपने डेढ़ दशक के कार्यकाल के दौरान आम जनता की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को दरकिनार कर पद्नाभपुर पुलिस चौकी को अपग्रेड कर थाना बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ली आपको बता दे कि ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट भारत सरकार के मानक के अनुरूप आम जनता की सुरक्षा निर्धारित मापदंड के तहत होना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद क्षेत्रफल, भौगोलिक स्थिति व जनसंख्या के मापदंडों को दरकिनार कर पद्नाभपुर चौकी को सुरक्षा की अनदेखी करते हुए जस का तस रखा गया..
