दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद विजय बघेल आज जनता एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने जनादेश आभार रैली लेकर स्वतंत्रता सेनानियो की धरती पाटन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. सांसद विजय आज राजनीति के जिस मुकाम पर है. उस मुकाम तक पहुंचाने में पाटन की माटी का महत्वपूर्ण योगदान है. 2008 में ही विजय बघेल पाटन के तत्कालीन विधायक एवं वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विधानसभा चुनाव मैदान में उतर गए और कांग्रेस को उस चुनाव में हार का मुख देखना पड़ा. इस जीत के लिए रमन सरकार ने उन्हें उपहार स्वरूप संसदीय सचिव गृह जेल एवं सहकारिता बनाया था सांसद विजय बघेल के जनादेश रैली के गांव पहुंचते ही ग्रामवासियों एवं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा गाजे बाजे, आतिशबाजी के साथ-साथ पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया.