By- HITESH SHARMA 2019 के लोकसभा चुनाव में इस बार कोंग्रेस और बीजेपी के अलावा किसी दल की सबसे ज्यादा चर्चा थी तो वो थी बसपा ,बसपा ने इस बार युवा नेत्री गीतांजली सिंग को अपना प्रत्याशी बनाया था गीतांजली ने लोकसभा की सभी 9 विधानसभा सीट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
दुर्ग की बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंह जीत तो नही पाई लेकिन गीतांजली ने इस बार बसपा का जनाधार जरूर बढ़ा दिया .2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा को महज चार हजार चार सौ चवालीस वोट मिले थे लेकिन इस बार बसपा को पूरे लोकसभा में 20,124 मत मिले,जनता कोंग्रेस जोगी के वरिष्ठ नेता मनोज मिश्रा ने कहा कि इस बार बसपा जरूर हार गई लेकिन बसपा,जोगी कोंग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी ने पूरी दमदारी और ईमानदारी के साथ अपना चुनाव लड़ा मनोज ने कहा कि जनता का जन आदेश हमे स्वीकार है जनता ने बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताया है उम्मीद है विजय बघेल बेहतर कार्य करेंगे.तो वही प्रत्याशी गीतांजली का कहना है कि 20 हजार से ज्यादा लोगो ने उन पर भरोसा जताया है वे हमेशा आम लोगो की सेवा करती रहेंगी गीतांजली ने कहा कि लोग बसपा की रीति नीति को समझ रहे है ये इस बात का प्रमाण है कि इस बार बसपा को लोकसभा में बीस हजार एक सौ चौबिस वोट मिले .आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा सीट पर बीजेपी के विजय बघेल ने तीन लाख 92 हजार से अधिक वोट से विजय हासिल की है .