सीएम की सभा के पहले हुआ ब्लास्ट एक जवान शहीद- देखे vedio
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव माओवाद प्रभावित क्षेत्र मानपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा से ठीक पहले नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, एक के बाद एक दो आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है..राजनांदगांव के धुर नक्सल प्रभावित थाना मानपुर के ख्वास फड़की गाँव में सर्चिंग पर निकली आईटीबीपी और पुलिस टीम को नुकसान पहुचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने ब्लास्ट किया ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घटना स्थल में गड्ढे हो गए है.
वहीं कई और जवानों के भी घायल होने सूचना मिल रही है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मानपुर में एक बड़ी रैली के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे इसके पहले ही नक्सलियों ने तीन धमाके करके अपनी मौजदूगी का एहसास एक बार फिर करा दिया है..वहीं पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं सीएम की सभा से महज चार पांच किलोमीटर पहले नक्सलियों ने ब्लास्ट कैसे कर दिया।