Uncategorized
Tnp exclusive -साहब – लोकतंत्र जिंदा रहे इसलिए उस परिवार ने डाला वोट.
क्योंकि लोकतंत्र जिंदा रहे,विधायक की मौत के बाद भी परिवार पहुंचा मतदान करने.
बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दंतेवाड़ा इलाके में 2 दिन पहले नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की गाड़ी में ब्लास्ट कर हत्या कर दी थी और इस पूरे इलाके में नक्सलियों ने फरमान जारी किया है कि जो भी मतदान करने जाएगा उसके हाथों में अगर स्याही दिखेगी तो उसकी गला रेत कर हत्या कर दी जाएगी लेकिन इन तमाम चेतावनी के बावजूद भीमा मंडावी का परिवार अपने गम को भुला कर मतदान करने गया और बाकायदा उनके परिवार वालों ने लाइन में लगकर गदापाल मतदान केंद्र में मतदान किया.