By_HITESH SHARMA छत्तीसगढ़ में डीआरजी और सीएएफ के जवानों को आज बड़ी सफलता मिली है छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा में जवानों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को ढेर कर दिया सुबह तकरीबन आठ बजे से थाना बागनदी और बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा में मौजुद पहाड़ियों पर मुठभेड़ चल रही है खबर लिखे जाने तक सात माओवादियों के शव बरामद होने का दावा पुलिस ने किया है। मुठभेड स्थल से AK-47, थ्री नॉट थ्री रायफल, बारह बोर बंदूक़ और सिंगल शॉट रायफल बरामद हुए हैं आपको बता दे कि बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाडियों में मुखबिर की सूचना पर जिला बल,डीआरजी एवं सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी,जहाँ माआवोदियों के साथ टीम की एकाएक मुठभेड़ हो गई थी अब तक जारी,मुठभेड़ में 07 माओवादियों का शव बरामद किए गए हैं साथ ही ak-47, 303 राइफल,12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल सहित और अन्य गोला बारूद बरामद हुआ ए डी जी दुर्ग रेंज हिमांशु गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि यह सफलता वीर शहीद विनोद चौबे और समस्त शहीद पुलिस कर्मियों को समर्पित है.