Uncategorized
Trending

जुआं ब्रेकिंग-साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना के पुत्र ने आपदा को बदला अवसर में जुआं खेलते हुआ गिरफ्तार…

By- HITESH SHARMA…..लॉक डाउन मतलब पूरी तरह आवाजाही बन्द न कोई घर से निकले न कोई कही घूमे फिरे लेकिन कोरोना काल के इस लॉक डाउन को साजा के पूर्व विधायक और बीजेपी सरकार में संसदीय सचिव रहे लाभ चंद बाफना के पुत्र नितेश बाफना ने इस आपदा को अवसर में बदल दिया…भिलाई नंदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाड़ी में जुआ खेल रहे 10 लोगों को सीएसपी विवेक शुक्ला की विशेष टीम ने छापा मारकर धरदबोचा गिरफ्तार किए गए लोगों में पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के पुत्र सहित नामी गिरामी लोग शामिल है सूत्रों की माने तो नंदनी की इस बाड़ी में लम्बे समय से जुआ का फड़ चल रहा था लेकिन स्थानीय पुलिस थाना को इसकी जानकारी न हो ये समझ से परे है इसी को आधार बनाकर पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है वहीं पेट्रोलिंग टीम में चलने वाले स्टाफ को लाईन अटैच करने का आदेश जारी दिया है। पुलिस ने इन जआरियों से 1,13000 ₹ नगद एवं 11 मोबाईल, 9 मोटरसायकल जप्त किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहिवारा नहर लाईन के सपीम वार्ड 11 में स्थित दीना बाड़ी में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद दुर्ग से पुलिस टीम को सादे भेश-भूषा में निजी वाहनों में जुआ खेलने वाले स्थल पर रवाना किया गया जिसके बाद बाड़ी में सरेआम जुआ खेल रहे लोगों के पास पहुँची तो पुलिस भी दंग रह गई जुआं खेलने वाले जुआड़ियों में साजा के पूर्व विधायक और गृह जेल विभाग के पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना के पुत्र नितेश बाफना भी मौके पर मौजूद था जिसे देखते ही पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया गिरफ्तार लोगों में नितेश बाफना आ.लाभचंद बाफना,अहिवारा, कृष्ण कुमार साहू आ.राजाराम साहू, 42 साल, अहिवारा, सुरेश सिंह राजपूत आ. खोरबाहरा, 40 साल, अहिवारा, अशोक साहू पिता बिश्राम साहू, 45 साल, अहिवारा, विजय जैन पिता पासरमल जैन, 45 साल, अहिवारा, मालिक राम साहू पिता जीवराखन साहू, 44 साल, अहिवारा, प्रदीप सिंह पिता दीनानाथ सिंह, 44 साल, अहिवारा, कृष्ण कुमार नायक पिता बलदेव नायक, 44 साल, बलूदा, स्टालिन पिता एम.पी.डेनियल, 40 साल, अहिवारा, मो.करीम पिता मो.इसाद, अहिवारा शामिल हैं।

मौके से बरामद नकदी और मोबाइल…
मौके से गिरफ्तार हुए जुआड़ी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!