By- HITESH SHARMA छत्तीसगढ़ सरकार के 6 माह का कार्यकाल पूरा होने पर दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रेस वार्ता में सरकार की उपलब्धियां गिनाई गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार के पहले 6 माह के कार्यकाल में कई बड़े फैसले लेकर सर्वहारा वर्ग को राहत पहुंचाई है प्रदेश सरकार ने बेहद कम समय में कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले किए है.
ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करना, लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी, बिजली बिल हाफ करने, रिक्त सरकारी पदों में भर्ती,राईट टू एजुकेशन के तहत कक्षा 8 वीं तक निशुल्क शिक्षा का दायरा बढ़ाकर 12 वीं तक मुफ्त शिक्षा देने जैसे महत्वपूर्ण फैसले किए गए. ताम्रध्वज साहू कहा कि मु्ख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने किसानों,गरीब व मध्यम वर्ग, छात्रों, मजदूरों, बेरोजगारों के हितों का ध्यान रखते हुए फैसले किए और उनका क्रियान्वयन भी किया। मुख्यमंत्री ने जो कहा सो किया के सिद्धांत पर चलते हुए 36 सूत्रीय जनघोषणा पत्र के आधे से ज्यादा वादों को पूरा किया है आने वाले समय में सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी.