By- HITESH SHARMA दुर्ग के स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के गोदाम में खाद्य विभाग ने दबिश दी जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल के भंडारण में बड़ी खामियां पाई गई खाद्य विभाग ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के गोडाउन में खाद्य विभाग ने कांच युक्त चावल के बड़े स्टॉक को पकड़ा और कार्यवाही कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबो का पेट भरने की योजना बनाई सरकार का कहना था कि कोई भी गरीब अब भूखा नही सोएगा.
जिसके लिए हर परिवार को 35 किलो चावल देने की योजना बनाई गई लेकिन जब सरकार की योजनाओं को सरकारी नुमाइंदे ही चुना लगाने में भीड़ जाए तो क्या कहेंगे सावर्जनिक खाद्य वितरण प्रणाली में गरीबो को दिए जाने वाले चावल में कांच के टुकड़े मिले जहां कांच के टुकड़ों से मिश्रित 20 बोरों में चावल भरा था दरअसल 2 माह पहले वेयर हाउस की खिड़की में लगा कांच टूट गया था और वितरण के लिए रखे हुए गए चावल में मिल गया जिसके बाद वेयर हाउस अधिकारी चावल में से कांच छन्नी से अलग करवा रहा था.
जिसकी सूचना खाद्य विभाग को मिली तो खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापा मारकर कार्यवाही की टीम ने सैम्पल लेकर पूरी रिपॉर्ट कलेक्टर को सौंप दी है. पूरे मामले पर जिला कलक्टर अंकित आनंद एक्शन मोड़ पर है कलक्टर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है इस पर दोष सिद्ध होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल की क्वालिटी को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें सामने आ चुकी है कुछ अरसा पहले यह भी शिकायत आई थी कि चावल में तय मात्रा से ज्यादा कनकी मिलाई जा रही है बहरहाल अब कांच मिश्रित चावल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले अधिकारीयो के विरुद्ध क्या कार्यवाही होती है.