Uncategorized
समाजवादी नेता आजम खान पर भड़की साध्वी उमा भारती.
यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां द्वारा यूपी के रामपुर की बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा पर की गई टिपण्णी पर अब बीजेपी की फायर ब्रांड नेता ने मोर्चा खोल दिया है आजम खान पर केंद्रीय मंत्री उमा भारती का पलटवार करते हुए कहा कि ,जया प्रदा पर आजम द्वारा की गई निजी टिपण्णी से बेहद नाराज हूँ ,साध्वी उमाभारती ने कहा कि आजम पर कार्यवाही से सन्तुष्ट नही हूँ महिलाओं का अपमान करने के लिए भारतीय दंड विधान की प्रक्रिया के तहत आरोप होना चाहिए,आजम खां को चुनाव से डिस्क्वालिफाई करने की मांग भी चुनाव आयोग से की है .आपको बता दे उमा भारती दुर्ग के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में जन सभा करने पहुची थी.