
By- HITESH SHARMA…..सरकार आते ही जैसे पार्टी नेताओं का रूवाब बढ़ जाता है लगभग 15 साल तक सत्ता से बाहर रहने वाली कोंग्रेस अब सत्ता का स्वाद चख रही है तो पार्टी के नेता कहाँ पीछे रहने वाले है सूबे के पीएचई मंत्री और अहिवारा विधानसभा से विधायक रुद्र गुरु के करीबी माने जाने वाले भिलाई चरोदा नगर निगम के सभापति विजय जैन वर्दी से उलझ पड़े वो भी सिर्फ इसलिए कि उनकी गाड़ी नो पार्किंग में खड़ी थी और पुलिस ने कार्यवाही कर दी बस फिर क्या था नो पार्किंग में खड़ी गाडी पर कार्यवाही होने से नेता जी भड़क गए अद्यक्ष महोदय को उन पर कार्यवाही करना नागवार गुजरा मानो जैसे पुलिस ने सारे आम उनकी इज्जत उतार दी हो- बाबा रे बाबा – एक तो मेरी सरकार मैं खुद सीएम के गृह क्षेत्र के नगर निगम का अद्यक्ष और पीएचई मंत्री का करीबी फिर भी मेरी गाड़ी पर कारवाही देख लूंगा…..और इस तरह नेता जी का पारा उबाल मारने लगा सत्ता का गुरुर फड़फड़ाने लगा और डीएसपी को नगर निगम अद्यक्ष विजय जैन ने अपशब्द तक बोल डाले नेताजी को ना पद की गरिमा का ख्याल रहा और ना ही वर्दी का लिहाज …खुलेआम रसूख की धौस दिखाते रहे अब इस मामले में सभापति की पुलिस के साथ बदतमीजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है आपको बता दे कि वायरल हो रहा वीडियो 13 जुलाई की रात का है जिसमें भिलाई-चरौदा सभापति विजय जैन ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह को सीधे तौर पर चेतावनी देते नजर आ रहे है और साथ ही शिकायत करने की धमकी भी दे रहे हैं। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई तीन के बाजार चौक में कुछ गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी है, जिसकी वजह से सड़क में जाम लग रहा है।
