Uncategorized
सत्तर लाख की इनामी नक्सली गिरफ्तार

कई नक्सली घटनाओं मे शामिल नर्मदा नामक महिला नकसली अब पुलिस की गिरफ्त में है गढ़चिरोली ,गोंदिया के साथ छत्तीसगढ़ में भी नर्मदा की भूमिका बड़े नक्सल हमले में प्रमुखता से रही है । महाराष्ट्र , छग , आंध्र , तेलंगाना आदि प्रांतों में इसके लिए कुल मिलाकर 70 लाख से अधिक के इनाम घोषित हैं.पश्चिम सब जोनल कमान की सचिव होने के साथ नर्मदा दण्डकारण्य महिला संगठन की सदस्य एवम नक्सल संगठन की एक बड़ी कड़ी के रूप में जानी जाती है महाराष्ट्र व छग के बड़े नक्सल हमलों की यह मास्टर माइंड रही है । गोरिल्ला वार फेयर की एक्सपर्ट के रूप में इसकी पहचान होती है। नक्सल संगठन की शीर्ष नेता नर्मदा को ओडिसा से गिरफ्तार किया गया है.