Uncategorized
वाट्सअप चैट को लेकर विवादों में घिरे युंका अद्यक्ष कोको और हरीश लकमा

(साभार -THE VOICES)
बस्तर कोंग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नही चल रहा है युवा कांग्रेस की कमान हाल ही में संभालने वाले पूर्णचंद पाढ़ी उर्फ कोको का नाम एक विवाद से जुड़ गया है। कुछ वॉट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं जिसमें हरीश लखमा और पाढ़ी के नंबरों से आपस में बात करते देखे जा सकते हैं। ये एक ग्रुप चैट है। इसमें दोनों नेता स्व महेंद्र कर्मा के बेटे बंटी कर्मा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी मजाक बनाया गया है, अश्लील शब्दों का इस्तेमाल दिख रहा है। मंत्री कवासी लखमा को सीएम बनाए जाने की बातें दिख रही हैं।