लॉक डाउन में परेशान था गुप्त रोग ठीक करने वाला डॉक्टर,फिर यूट्यूब देखकर छाप दिए नकली नोट….

By- HITESH SHARMA……लॉक डाउन के समय आर्थिक तंगी से तंग आकर एक डॉक्टर ने तंगी दूर करने का एक नायाब तरीका निकाला कलर प्रिंटर से 50,100, 200 और 500 के नोट छापने लगा और करीब 8 हजार के नोट बाजार में चल भी दिए लेकिन अब वो पुलिस की गिरफ्त में है पढ़िए नकली नोट वाले डॉक्टर की खबर दरअसल दुर्ग में पेशे से डॉक्टर का काम करने वाले डॉक्टर हीरा का काम काज ठीक ही चल रहा था कि 24 मार्च को लॉक डाउन हो गया होमियोपैथी से बीमारी का इलाज करने वाले डॉक्टर हीरा की क्लिनिक में संकट का पहाड़ सा टूट पड़ा बस फिर क्या था यू ट्यूब देखकर इस डॉक्टर ने नकली नोट छापने की सोची और बाजार से प्रिंटर और मोटा कागज भी ले आया कुछ दिनों तक उसकी किस्मत ने उसका साथ भी दिया लेकिन अब की बार उसकी किस्मत ने उसे दगा दे गई अनाज के बाजार में खरीदारी करने निकले डॉक्टर दिनेश हीरा पुलिस के हत्थे चढ गए व्यापारियों ने उसे नकली नोटों के माध्यम से खरीदारी करते रंगेहाथ पकडा और पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने पड़ताल शुरु की तो खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर हीरा कलर प्रिंटर के माध्यम से इन नोटों को बनाता था। उसके घर से कलर प्रिंटर से निकाले कुल 8 हजार 560 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए है। वहीं उसके पर्स में रखे लगभग चार हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं आपको बता दे कि आरोपी डॉक्टर अनाज दुकान चांवल लेने पहुंचा था जिसके एवज में वह नकली नोट थमा रहा था व्यपारी को मामला समझ में आते ही गयानगर निवासी दिनेश हीरा को पुलिस के हवाले कर दिया इस मामले में उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा की फोटोकाफी कर उसे बाजार में मुद्रा के रुप में चलाने की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
