राजनांदगांव का वीर सपूत माओवादियों से लोहा लेते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर हुआ शहीद.
By k pradip rao
संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुर्सीटिकुल के एक सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले वीर सपूत तुमेश्वर ने माओवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ।
शहीद तुमेश्वर 21 जून 2010 को सीमा सुरक्षा बल में नियुक्त हुए और वर्तमान में सीमा सुरक्षा बल की 114वीं वाहिनी के “ए” कंपनी में पदस्थ होकर जिला कांकेर के थाना परतापुर क्षेत्र के पोस्ट माहला में कार्यरत रहकर नक्सलियों के खिलाफ अभियान में डटे थे आज माहला पोस्ट से सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ एरिया डोमिनेशन एवं सर्चिंग पर निकले थे दोपहर लगभग 12:00 बजे माओवादियों के साथ लोहा लेते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हो गए, पुलिस महानिदेशक सहित बीएसएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सलामी दिए जाने के बाद शहीद का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से उनके गृह ग्राम खुर्सीटिकुल सड़क मार्ग से लाया जाएगा जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया शहीद तुमेश्वर के परिवार में उनके माता पिता पत्नी और 2 वर्षीय बालक के साथ साथ छोटा भाई भी है ।