Uncategorized
Trending

सांसद के कॉलेज संचालक भाई पर बलात्कार का जुर्म दर्ज…

By – Hitesh Sharma ……दुर्ग के पद्मनाभपुर चौकी में बलात्कार और दहेज प्रताड़ना से जुड़ा एक हाईप्रोफाइल मामला सामने आया है। महिला ने पति, सास ससुर सदस्य समेत 5 लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसमे पति प्रेरित बैस, किशोर बैस, मंजू बैस, सुचिक बैस ननंद चाचा ससुर संजय बघेल के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराया है। जिसमे महिला ने परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना तो वही पार्थिवी कालेज और कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक संजय बघेल के खिलाफ शारिरीक शोषण का मामला पंजीबद्ध कराया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया की शादी 2014 में हुई थी कुछ समय पूर्व से ही वो अपने मायके में निवास कर रही है। बीते रात शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व शारिरिक शोषण का मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे कि आरोपी संजय बघेल जो कि पृथिवी कालेज के संचालक बताये जा रहे है वो दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के रिश्तेदार व करीबी है वही वर्तमान में अब तक किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है वही मामला हाईप्रोफाइल और राजनीतिक रसूख की वजहों से चर्चा मे है। पुलिस की माने तो घटना स्थल रायपुर का होने के कारण मामला 0 में कायम कर अग्रिम जांच के लिए रायपुर भेज दिया है दुर्ग पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत पर 0 पर भादवि की धारा 376[2][च], 376[च], 498[ए], 506, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना स्थल थाना डीडी नगर रायपुर का होने की वजह से पुलिस ने प्रार्थिया का बयान दर्ज कर केस डायरी संबंधित थाने को भेज दी है.महिला ने अपनी लिखित शिकायत में आप बीती बताते हुए कहा कि,संजय बघेल उसके मोबाईल फोन पर अश्लील मैसेज भेजते हुए बार-बार शारीरिक संबंधों की बात कहता था। जिसकी जानकारी प्रार्थिया ने अपने पति सहित ससुराल वालों को दी थी परन्तु उन्होंने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की अनुपस्थिति में आरोपी उसके घर आकर शारीरिक संबंध बनाने क लिए दबाव डालता था। ससुराल वालों की उपेक्षा के चलते आरोपी ने मौका पाते ही 11 मार्च 2020 को जबरदस्ती प्रार्थिया का दैहिक शोषण किया और पूर्व तैयारी के अनुरूप ससुराल पक्ष ने आपत्तिजनक पलों का वीडियो बना लिया। आरोपियों ने प्रार्थिया के माता-पिता को बुलाकर उक्त वीडियो दिखाया और तलाक की माँग की। प्रार्थिया को बल पूर्वक घर से निकाल दिया गया तब से वह अपने माता-पिता के साथ दुर्ग शहर में निवास कर रही है। प्रार्थिया ने अपने साथ हुए बलात्कार के लिए आरोपी के साथ-साथ अपने पति, ससुर, सास और नंनद को भी जिम्मेदार ठहराया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!