मोहन नगर थाने मे मिले 3 कोरोना संक्रमित, मेयर धीरज ने दिए निगम प्रसाशन को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश..

By-HITESH SHARMA…. कोरोना का कहर अब जवानों पे बरप रहा है दुर्ग में पुलिस व सुरक्षा जवानों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को कोरोना के 5 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जिनमें से 3 पुलिस व 2 बीएसएफ के जवान शामिल हैं। पुलिस के जवानों में एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल है जो मोहन नगर थाने में पदस्थ है। थाना परिसर को सील कर दिया गया है. शहर में कोरोना संक्रमित मिलने के खबर के बाद नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल अलर्ट मोड़ पर नजर आए उन्होंने तत्काल निगम प्रसाशन के अधिकारी कर्मचारियों और स्वास्थ विभाग को इलाके को सेनेटाइज करने नालियों के किनारे ब्लीचिंग पावडर छिड़कने और गली मोहल्लों में साफ सफाई करने निर्देश दिए.महापौर धीरज के आदेश के बाद नगर निगम के स्वास्थ विभाग अमले ने तत्काल मोहन नगर थाने को सैनिटाइज किया आपको बता दे कि 5 जवानों में 2 जवान बीएसएफ के है दोनों जवान जलेबी चौक कैम्प 1 में क्वारेन्टीन सेंटर में थे जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है बीएसएफ के जवानो को एम्स रायपुर भेजा गया है बाकी तीन लोगों को कोविड अस्पताल जुनवानी में भर्ती किया जा रहा है।





