Uncategorized
Trending

हमर दुर्ग……..चाहता हूं प्रदेश का सबसे सुंदर शहर हो…महापौर धीरज

By- HITESH SHARMA……शहरों को बेहतर सुव्यवस्थित बनाने केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल में स्मार्ट सिटी योजना बनाई थी जिसमे देश भर के कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने योजना बनाई गई लेकिन दुर्भाग्य ये रहा कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में से एक दुर्ग को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल नही किया गया लगभग दो दशक तक शहर सरकार का नेतृत्व करने वाली बीजेपी भी शहरी सत्ता से हाथ धो बैठी अब शहर सरकार में कोंग्रेस का कब्जा है सुशिक्षित युवा महापौर धीरज बाकलीवाल एक बेहतर सोच के साथ शहर का नक्शा बदलना चाहते है दुर्ग नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी 60 वार्डो को सुपर स्मार्ट बनाकर सुपर स्मार्ट सिटी बनाने के लिए धीरज लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में महापौर धीरज बाकलीवाल के शहर सरकार के मंत्रियों ने दुर्ग विधायक अरुण वोरा से शहर के विकास को लेकर घण्टो चर्चा की शहर को व्यवस्थित बनाने और बुनयादी सुविधाओं को बताते हुए प्रदेश सरकार की योजनाओं के अंतर्गत दुर्ग में विकास कार्य कराने अरुण ने मेयर को आश्वस्त किया तो वही शहर को बेहतर बनाने धीरज ने पूर्व सीएम मोतीलाल वोरा से भी फोन पर सुझाव लिए जिसके बाद दुर्ग कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे से चर्चा कर दुर्ग शहर के विकास के लिए रूपरेखा खींची धीरज ने बताया कि दुर्ग का अपना इतिहास है जिसे आगे बढ़ाया जाएगा खेलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने के संबंध में प्रयास किए जाएंगे वार्डों में चिन्हांकित स्थलों पर इंडोर स्टेडियम बनाने के साथ ये मल्टीएक्टिविटी सेंटर होंगे यहां बैडमिंटन, बास्केटबाल कोर्ट के साथ ही मल्टी एक्टिविटी के लिए जगह होगी महापौर एवं कलेक्टर ने कहा कि ये एक तरह से रिफ्रेशिंग सेंटर की तरह होंगे मेयर धीरज ने THE NEWS POWER को बताया कि दुर्ग शहर हाकी के कद्रदानों का शहर रहा है इसी शहर से हॉकी की टीम इंडिया को प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिला इस लिहाज से हाकी की परंपरा आगे बढ़े, इसके लिए एस्ट्रो टर्फ जैसे मैदान की दिशा में कार्य किया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में ओपन जिम पर सहमति भी बनी है.शहर की जनता के लिए तालाबो का सौंदर्यीकरण का भी जरूरी है तालाबो को प्रदूषण मुक्त करने, इनके किनारे सौंदर्यीकरण का कार्य करने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही सघन पौधरोपण का निर्णय भी लिया गया इसके लिए कलेक्टर ने कहा कि ट्री गार्ड उपलब्ध कराया जाएगा निगम के पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा कि पीडब्ल्यूडी की काफी जमीने शहर में हैं। राजेंद्र चैक से ग्रीन चैक तक, उधर पटेल चैक तक, पुलगांव चैक नदी रोड से नयापारा चैक तक, उतई टेम्पो स्टैंड से पोटिया चैक होते हुए महाराजा चैक तक, यह अगर निगम को उपलब्ध हो जाए तो निगम इनके लिए प्लानिंग कर सकता है निगम पदाधिकारियों ने मानस भवन के सामने के बरामदे को स्वामित्व में देने का प्रस्ताव रखा ताकि उसमें भवन बना सके, इससे निगम की आय भी बढ़ सकेगी और शहरवासियों को भी सुविधा मिल सकेगी निगम पदाधिकारियों ने मल्टी स्टोरी बिल्डिंग हेतु इंदिरा मार्केट की जमीन के आवंटन की माँग की तो वही ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हेतु ३० एकड़ जमीन के चिन्हांकन का प्रस्ताव कलक्टर के समक्ष रखा मेयर ने बताया कि दुर्ग निगम बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही ऐसे ठोस काम करना चाहता है जिससे आने वाली पूरी पीढ़ी को लाभ हो सके। शहर में स्पोर्ट्स फैसिलिटी, आडिटोरियम आदि की व्यवस्था होने से नागरिक समुदाय को मनोरंजन एवं सांस्कृतिक विकास के अवसर भी उपलब्ध होंगे मेयर की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग नगर के सौंदर्यीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास पर पूरा जोर रहेगा। अभी यह देखा गया है कि मुख्य सड़क के इस ओर तो सौंदर्यीकरण का काफी कार्य हुआ है लेकिन अपेक्षाकृत सड़क का दूसरा छोर इस मामले में पीछे है। शहर के सौंदर्यीकरण में इस संबंध में भी प्लान किया जाएगा.आपको बता दे कि विधायक अरुण वोरा की निधि से भी शहर में लाखो के विकास कार्य किए जा रहे है शहर के विकास के लिए बनाए जा रहे ब्लू प्रिंट में विधायक अरुण वोरा ने भी कई सुझाव दिए है वही मेयर धीरज का शहर के लिए बेहतर विजन इम्पैक्ट वाक़ई काबिले तारीफ है क्यों कि ये हमर दुर्ग…… है इसे साफ रखने और सुपर स्मार्ट बनाने की जिम्मेदारी मेरी भी है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!